हिंदी दिवस का प्रतिवेदन
ज्ञानगंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया ऑनलाइन हिंदी दिवस ।
तिथि: 14 सितंबर 2020
समय: प्रातः विभाग -9:45 से 10:15 तक ।
मध्यान्ह विभाग: 2:30 से 3:00 तक ।
मोहब्बत की जो भाषा है ,
हमें हिंदी सिखाती है ।
क्या है मांँ की परिभाषा ,
हमें हिंदी बताती है ।।
हिंदी भाषा का गौरव और सम्मान जिसने बढ़ाया ,
वह हिंदी दिवस है आया ।
वह हिंदी दिवस है आया।।
ज्ञानगंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल में हर साल हिंदी दिवस हम बड़े धूमधाम से मनाते हैं। पर इस साल कोरोना जैसी महामारी की वजह से हमने यह ‘हिंदी दिवस ‘ऑनलाइन मनाया। हमारी पाठशाला के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय काटकर सर ,प्रधानाचार्या रेणुका दत्ता मैम सदा हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हैं । हर साल हमारी पाठशाला में हिंदी राष्ट्रभाषा परीक्षाएंँ भी होती हैं। हिंदी से जुड़े कई उपक्रम पाठशाला में आयोजित किए जाते हैं। जिससे छात्रों का हिंदी भाषा के प्रति लगाव और प्रेम बढ़े। इस साल ज्ञानगंगा इंग्लिश मीडियम स्कूल की तरफ से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध लेखक माननीय ‘संजय भारद्वाज जी’ का व्याख्यान आयोजित किया गया। हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर पाठशाला के संस्थापक अध्यक्ष माननीय एस .एम .काटकर सर , कार्यकारी संचालक आदरणीय जयेश काटकर सर , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आदरणीय प्रदीप खांडवे सर इन्होंने सभी को शुभकामनाएंँ दी। व्याख्यान गूगल मीट पर हुआ। उसमें नौवीं तथा दसवीं के कई छात्र सम्मिलित हुए। छात्रों के साथ साथ प्रधानाचार्या रेणुका मैम ,दोनों विभागों की पर्यवेक्षिका नीलिमा मैम तथा मुग्धा मैम , हिंदी के सभी अध्यापक ,अध्यापिकायें भी इस व्याख्यान में सम्मिलित हुए । प्रस्तावना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई । हिंदी अध्यापकों द्वारा संजय जी का अतिथि परिचय दिया गया। संजय जी ने बड़ी सुंदरता के साथ हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा क्यों है ? हिंदी राष्ट्रभाषा की विशेषताएंँ क्या है? हमें उसका उपयोग तथा प्रचार प्रसार किस प्रकार करना चाहिए। इसकी जानकारी दी । इस दौरान उन्होंने छात्रों से कई सारे प्रश्न भी पूछे। छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए ।बड़ी सुंदरता के साथ संजय जी ने छात्रों का ज्ञान बढ़ाया । अंत में आभार प्रदर्शन किया गया । इस प्रकार बड़े अनोखे तरीके से ज्ञानगंगा पाठशाला में हिंदी दिवस मनाया गया ।
दुल्हन के श्रृंगार में जैसे बिंदी है ।
हमारे भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है।
हमारे भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है ।